सिपाही पर हमला कर रिवाल्वर लूटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

-दो पक्षों के विवाद में जांच करने पहुंचे सिपाही को बंधक बना किया था अधमरा

-चौकी प्रभारी की कार में पथराव कर रिवाल्वर, मोबाइल छीनकर ले गई थी भीड़

हमीरपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में सिपाही को अधमरा कर दरोगा की रिवाल्वर- मोबाइल छीनने के मामले में फरार आरोपितों में तीन लाेगाें को गुरुवार काे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से कुल्हाड़ी, लाठी, लोहे का सब्बल बरामद किया गया है। इसी प्रकरण में बुधवार काे भी दाे आराेपिताें काे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आराेपिताें की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय़ है कि कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में दो पक्षों के विवाद में दो दिन पहले हरौलीपुर चौकी के दरोगा राजेन्द्र प्रसाद व सिपाही आशीष मौर्या मौके पर गए थे जहां सिपाही को भीड़ ने रस्सी से बांधकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने दरोगा पर पथराव कर दिया। दरोगा अपनी कार से भागने लगे तभी भीड़ ने कार के आगे रोककर पथराव किया। उनकी रिवाल्वर और मैगजीन कारतूस भीड़ ने छीन ली। किसी तरह जान बचाकर दरोगा भागे। सूचना पर कुरारा थाना प्रभारी, सीओ सदर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल सिपाही को गंभीर हालत होने पर कानपुर के रीजेन्सी हास्पिटल भेजा गया है। जहां हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

इधर हरौलीपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद की तहरीर पर उन्नीस लोगों को नामजद करते हुए तमाम अज्ञात लोगों पर मुकदमा संगीन धाराओं में दर्ज कराया गया है। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि बुधवार की रात आरोपितों ने पुलिस की मुठभेड़ में फायरिंग की जिस पर जवाबी कार्रवाई में राजकिशोर निषाद व महेन्द्र निषाद गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस की मुठभेड़ के बाद गुरुवार को थाना प्रभारी रामआसरे सरोज के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना में फरार रामबाबू निषाद, प्रहलाद निषाद पुत्र रामबाबू निषाद व मलखान निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से लाठी, कुल्हाड़ी व लोहे का सब्बल बरामद किया गया है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा