लोकसभा में पेश हुए तीन विधेयक, टीएमसी सांसद सौगत राय ने किया विरोध
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। संसद में शीतकालीन सत्र की शुरूआत के साथ केंद्र सरकार ने लोकसभा में आज तीन विधेयक पेश किए। इनमें ‘मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘स्वास्थ्य सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025’ शामिल हैं।
हालांकि टीएमसी सांसद सौगत राय ने इन विधेयकों का विरोध किया। मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 राज्य में जीएसटी व्यवस्था को और सुचारू बनाने के लिए है। केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 के जरिए उत्पाद शुल्क में सुधार और समायोजन करने के लिए लाया जाना है। साथ ही, स्वास्थ्य सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 से स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए निर्धारित उपकर लगाने की प्रक्रिया को कानूनी रूप से सक्षम बनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



