डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज : पर्यावरण, पशु एवं मानव स्वास्थ्य के आपसी संबंधों को किया उजागर
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। आईएपीएसएम और आईसीएमआर के तत्वावधान में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय वन वल्र्ड वन हेल्थ सीएमई का आयोजन किया गया। सीएमई का उद्देश्य पर्यावरण, पशु एवं मानव स्वास्थ्य के आपसी संबंधों को समझना एवं भविष्य में आने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा था।
पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ. अफजल हकीम ने बताया कि इसमें प्रतिदिन सेमिनार का आयोजन किया ताकि अधिक से अधिक छात्रों, इंटर्न और पोस्ट ग्रेजुएट्स को इसका लाभ हो। इसमे एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. रमेश ने उभरती बीमारी और उनकी चुनौतियों के बारे में प्रकाश डाला। प्रोफेसर फार्माकोलॉजी डॉ. राजकुमार राठौड़ ने विश्व में एंटी माइक्रोबियल प्रतिरोध से उबरते खतरे के बारे में बताया और भावी डॉक्टर्स को एंटीबायोटिक्स के संयमित इस्तमाल की सलाह दी।
पीएसएम विभाग के डॉ. मनीष ने शहरीकरण से इकोसिस्टम पर होने वाले प्रभावों को बताया। डॉ दिव्या ने पर्यावरण समन्वय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने विशेषज्ञों से विभिन्न प्रश्न पूछे। कॉलेज नोडल अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को नई सोच एवं ज्ञान प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर डॉ. रीता मीणा, डॉ. सावित्री शर्मा, डॉ. मनोज, डॉ. अरुण, डॉ. हैदर, डॉ. महेश, डॉ. प्रदीप अत्यादि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



