पाली, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बाली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर कुंडाल के पास ढलान पर अचानक जीप का पीछे वाला पहिया निकल गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। जीप में कुल 28 लोग सवार थे, जो उदयपुर जिले के पांच बोर सायरा गांव से कुंडाल में एक शोकसभा (गमी) में शामिल होने जा रहे थे। कुंडाल से मात्र चार किलोमीटर पहले ही दुर्घटना हो गई।
एसडीएम दिनेश विश्नोई के अनुसार कुंडाल और दानवरली के बीच ढलान पर जीप का पिछला पहिया अचानक निकल गया। नियंत्रण खोने से जीप पलटकर खाई में जा गिरी। कई यात्री जीप के पलटते ही उछलकर बाहर जा गिरे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर तक घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
हादसे में तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम (सभी निवासी पांच बोर सायरा) की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव शुरू किया
स्थानीय ग्रामीणों ने हादसा देखते ही पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। दो एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को बाली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बारह गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



