स्मैक तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, स्मैक एवं अन्य सामान बरामद

प्रयागराज, 08 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित झूंसी थाना एवं नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने सोमवार को स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से 104 ग्राम स्मैक तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 1490 रुपए बरामद किया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला निवासी संतोष निषाद पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र निषाद, इसी थाना क्षेत्र के केवटाना रेलवे क्रासिंग निवासी राममिलन पुत्र फूलचन्द, नई झूंसी निवासी संदीप केसरवानी पुत्र गिरीशचन्द्र केसरवानी है।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर उल्टा किला पुरानी झूंसी के पास तीनों युवकों को गिरफ्तार किया । पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से बरामदगी के आधार पर झूंसी थाने में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल