सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई समेत तीन की मौत

नगांव (असम), 1 दिसंबर (हि.स.)। नगांव जिले के रुपहीहाट इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक ही बाइक से तीन लोग जा रहे थे । इसी दौरान अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार जाने से तीनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजदूल हक, मेंहदी आलम और शकील अहमद के रूप में की गई है।

सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों में से दो सगे भाई बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी