हर माह पहली तारीख को मिले एचआरटीसी पेंशनरों की पेंशन, लंबित देनदारियों को लेकर जताया रोष
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
नाहन, 10 दिसंबर (हि.स.)।हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की नाहन शाखा की मासिक बैठक बुधवार को वरिष्ठ नागरिक सदन नाहन में संपन्न हुई, जिसमें पेंशनरों ने अपनी लंबित देनदारियों को लेकर सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट किया। बैठक की अध्यक्षता मोहन सिंह ठाकुर ने की, जबकि कार्रवाई का संचालन महासचिव हर शरण शर्मा ने किया।
बैठक में पेंशनरों ने पुरजोर मांग की कि उनकी पेंशन तुरंत जारी की जाए और भविष्य में हर महीने की पहली तारीख को इसका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। मंच ने इस बात पर भी गहरा रोष प्रकट किया कि सरकार और निगम प्रबंधन पेंशनरों की देनदारियों का वक्त पर भुगतान नहीं कर पा रहा है। इसमें 1 जनवरी 2016 का संशोधित स्केल व एरियर, मेडिकल बिलों सहित डीए का भुगतान शामिल है।
मंच ने मांग की कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुरूप सरकार जल्द से जल्द लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान करे। पेंशनरों ने बैठक में फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस 1,000 करने और वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



