पुलिस भर्ती आवेदनों की नहीं बढ़ेगी तारीख : हिम्मत सिंह
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
आवेदनों में खामियां सुधारने का नहीं मिलेगा नया अवसर चंडीगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में कांस्टेबलों के 5500 पदों पर भर्तियों को लेकर चल रही आवेदन प्रक्रिया के बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साफ कर दिया है कि तय समय सीमा के बाद आवेदन का दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में पुलिस सिपाही भर्ती निकाली है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 5500 पदों पर पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले 5061 पदों पर सबसे बड़ी भर्ती हुई थी। 4500 पुरुष कांस्टेबल और 600 महिला कांस्टेबलों भर्ती किए जाएंगे। भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस बीच कुछ लोगों द्वारा आवेदनों की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था। इसके जवाब में हिम्मत सिंह ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द भरें एवं अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें।
अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र स्वयं भरें। फॉर्म भरते समय सभी विवरण ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें एवं फाइनल सबमिट करने से पूर्व अच्छी तरह से जांच अवश्य करें। आने वाले समय में अन्य भर्तियों के भी आवेदन पोर्टल खोलें जाने है। आयोग चेयरमैन ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवाओं को स्पष्ट कर दिया है कि अगर आवेदनों में किसी प्रकार की खामियां पाई गई तो करेक्शन का अवसर नहीं मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



