विभिन्न संस्थानों का किया गया निरीक्षण

भागलपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) और अंचलाधिकारी रजनीश कुमार की संयुक्त टीम ने विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया।

जांच दल सबसे पहले मध्य विद्यालय नूरपुर पहुंचा, जहां शिक्षा व्यवस्था, उपस्थिति रजिस्टर और परिचालन व्यवस्था की जांच की गई। इसके बाद टीम ने जन वितरण प्रणाली, कांझिया दुकान में खाद्यान्न और उर्वरक के भंडारण, वितरण और स्टॉक रजिस्टर की जांच की। वहीं रेफरल अस्पताल, नाथनगर में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही ब्लॉक स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का भी जायजा लिया गया।

जांच के दौरान सभी जगह व्यवस्थाएं सामान्य और संतोषजनक पाई गईं। अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि इसी तरह व्यवस्था बनाए रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर