जींद, 09 जनवरी (हि.स.)। पुरानी टेलीफोन एक्सचेंज के निकट ट्रक चालक से नकदी, मोबाइल फोन तथा दस्तावेज लूटने के चार आरोपितों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक पूर्ण दास ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री नगर निवासी अनिल खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एक जनवरी देर रात को ट्रक में राजस्थान से पत्थर लेकर आया था। पुरानी एक्सचेंज के निकट चालक फोन कर उससे दुकान को पता पूछ रहा था। जब वह मौके पर पहुंचा तो चार युवक चालक को दबोचे हुए थे। जिन्होंने उससे दस हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन ड्राइविंग लाइसेंस का छीन लिया और बाइक से फरार होए। पुलिस ने अनिल की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने सीसी टीवी फूटेज के आधार पर जांच को आगे बढाया तो सैनी रामलीला ग्राउंड निवासी अरमान का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरमान को काबू कर पूछताछ की तो उसके साथियों की पहचान कृष्णा कालोनी निवासी अंशुल, सोमनाथ मंदिर के निकट रहने वाले नीरज तथा अपराही मोहल्ला निवासी सोहिल के रूप में सामने आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। शहर थाना पुलिस पकड़े गए चारो आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



