अमृतपाल सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई:संसद में शामिल होने के लिए पैरोल की है मांग, सरकार जवाब दाखिल कर चुकी है

पंजाब के खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की संसद के सत्र में शामिल होने की पैरोल देने संबंधी दायर याचिका पर आज 15 दिसंबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में सरकार अपना जवाब दाखिल कर चुकी है। दोनों पक्षों की बहस चल रही है। अमृतपाल के वकीलों ने अपनी दलील रखी है। उम्मीद है कि आज होने वाली सुनवाई के दौरान अदालत कोई फैसला ले सकती है, क्योंकि अब सत्र खत्म होने में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं। अमृतपाल के वकीलों ने रखी थी यह दलील अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। एनएसए लगा होने की वजह से वह डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, लेकिन अभी तक एक बार भी सत्र में शामिल नहीं हो पाए हैं। अगर इसी तरह चलता रहा तो उनकी मेंबरशिप तक खारिज हो सकती है। इसी वजह से उनकी तरफ से वकीलों के माध्यम से यह एप्लीकेशन दायर की गई है। अमृतपाल के वकीलों ने यहां तक दलील दी है कि अगर संभव हो तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संसद से जोड़ा जाए। हालांकि संसद की तरफ से दाखिल जवाब में साफ किया गया है कि इस तरह की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं है। लोगों के उठाने है मुद्दें अमृतपाल के वकीलों का कहना है कि वह चुने हुए सांसद हैं। ऐसे में उन्हें संसद में अपना पक्ष रखने का पूरा हक है। उनके क्षेत्र में बाढ़ से पिछले समय में काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में वह अपने इलाके के लोगों का पक्ष संसद में रखना चाहते हैं। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। यह सिर्फ अमृतपाल सिंह ही नहीं, बल्कि उनके इलाके के लोगों के साथ भी अन्याय है। ऐसे में सरकार को इस दिशा में उचित कदम उठाया जाना चाहिए। सरकार ने दाखिल किया है यह जवाब