मतगणना से पहले विरोधियों को घेरेंगे CM:मतदान से पहले सभी विपक्षीय को सुनाई थी खरी खोटी, आज फिर करेंगे पत्रकारवार्ता

जिला परिषद एवं बलाक समिति चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पत्रकारवार्ता करने जा रहे हैं। वह दोपहर के समय 2 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे। वह इस दौरान मतगणना से पहले ही कांग्रेस, शिअद और भाजपा द्वारा लगाए गए धक्केशाही के आरोपों का जवाब देंगे। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मतगणना की वीडियोग्राफी करवाने के आदेश जारी करने के की मांग उठाई गई है। राणा बलाचौरिया की हत्या पर भी दे सकते हैं बयान मोहाली के सेहाना में कबड्डी टूरनामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की हत्या पर भी वह अपना बयान दे सकते हैं। उनकी तरफ से गैंगस्टरवाद पर पहले भी विरोधी पार्टियों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। चुनाव से पहले सभी विरोधियों को घेरा था पंजाब के CM भगवंत मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जमकर रगड़ा। मान ने कहा कि नवजोत सिद्धू कहता है कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ। कैप्टन अमरिंदर पहाड़ों के जोगी है, जो चुनाव आते ही उतर आए। राजा वड़िंग ने तरनतारन में कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी। चन्नी के भांजे के घर से 9 करोड़ कैश मिलता है और खुद को गरीबों का मसीहा कहते हैं। अकाली दल का मतलब तो अब बेअदबी और बदमाशी बन गया है। इस वक्त तो सुखबीर बादल को चाहे गधे पर बैठा लो। वह नोकिया फोन जैसे हो गया है, जो अब किसी के पास नहीं। सुखजिंदर रंधावा तो पौने 2 किलोमीटर के मुख्यमंत्री हैं। सीएम मान ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में AAP सरकार पर गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सभी को नामांकन भरने दिए गए। असल में अकाली दल और कांग्रेस को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे, इसलिए झूठा आरोप लगा रहे हैं।