कैटप्टन-जाखड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष का बयान:राजा वडिंग बोले कैप्टन अटेंशन लेने के लिए कांग्रेस के सोहले गा रहे, हारे हुए जाखड़ बनना चाहते थे मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
कांग्रेस छोड़कर BJP में गए कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बड़ा बयान दिया है। राजा वडिंग ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बेहद सोची समझी राजनीति के तहत कांग्रेस प्रेम वाले बयान दे रहे हैं क्योंकि वह भाजपा में अटेंशन चाहते हैं और उनके बयान के बाद यह अटेंशन मिलने भी लगी है। सुनील जाखड़ के बारे में राजा वडिंग ने कहा कि वह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी 350 करोड़ में बिकी है। दरअसल वह हारकर भी मुख्यमंत्री बनना चाहते थे और कांग्रेस ने नहीं बनाया है। इस वजह से उनकी तरफ से इस तरह के बयान दे रहे हैं। जबकि उनकी ही पार्टी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं और उनसे पूछ लेना चाहिए कि कितने पैसे दिए हैं। चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता के दौरान अमरिंदर संह राजा वडिंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से बलाक समिति और जिला परिषद चुनाव में जीत की दी जा रही जानकारियों में उलझन में किया जा रहा है। वह बायकाट की गई सीटों, कागज रद्द होने वाली सीटों और फाइलें फाड़कर डरा धमकाकर बैठे प्रत्याशियों की सीटों को भी जीत में जोड़ रहे हैं। जबकि यह चुनाव जीता नहीं बल्कि लूटा गया है। उनका यह दावा पटियाला पुलिस की वायरल हुई ऑडियो से लगाया जा सकता है। शिरोमणि अकाली दल पर बोलते हुए अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि अकेले बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब में सीटें जीतने पर डायनासोर आने जैसी बातें की जा रही हैं, जबकि दस जिलों में उन्हें एक भी सीट नहीं आई है। सुखबीर सिंह बादल पर तीखा तंज कसते हुए अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का कहना है कि जो व्यक्ति खुद को अच्छा कहे जाने और पिता को गलत कहे जाने पर खुश हो रहा हो उस पर क्या ही कहा जा सकता है। शिरोमणि अकाली दल बादल 100 साल पुरानी पार्टी है और तीसरे नंबर पर आने से ही खुश हो रही है। इससे बुरे हालात अकाली दल के क्या हो सकते हैं।



