हत्या मामले में मोहाली मेयर जित्ती सिद्धू बरी:CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला, फायरिंग में रतन सिंह की हुई मौत
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
मोहाली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने शनिवार को एक पुराने हत्या मामले में मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह उर्फ जित्ती सिद्धू को बरी कर दिया। कोर्ट ने उपलब्ध सबूतों के आधार पर उनके खिलाफ लगे आरोपों को साबित न मानते हुए यह फैसला सुनाया। यह मामला 19 दिसंबर 2010 का है। खरड़ के गांव बलियाली में पारिवारिक रंजिश के चलते सरपंच कुलवंत और उसके भाई दिलावर सिंह द्वारा रतन सिंह पर फायरिंग की गई थी, जिसमें रतन सिंह की मौत हो गई थी। मृतक के बेटे हरजिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि इस हत्या में उस समय के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू के भाई अमरजीत सिंह उर्फ जित्ती सिद्धू की भी भूमिका थी। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि अपने भाई को बचाने के लिए जांच पर दबाव बनाया गया। शुरुआत में मोहाली पुलिस ने स्पेशल जांच टीम का गठन कर बलबीर सिंह, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह और दिलावर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया था, लेकिन आगे कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके बाद हरजिंदर सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया और सीबीआई जांच की मांग की थी।



