चंडीगढ़ में बाइक टैक्सी चालक ने की छात्रा से छेड़छाड़:चलती बाइक से गिरने पर लगी चोट,आरोपी बाइक छोड़कर फरार

चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। छात्रा ने सेक्टर-40 से घर जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की थी। कॉल स्वीकार करने के बाद एक युवक हिमाचल नंबर वाली बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा उसके पीछे बैठ गई। लेकिन थोड़ी दूर जाते ही आरोपी ने एक हाथ से बाइक चलाई और दूसरे हाथ से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। छेड़छाड़ की बनाई वीडियो छात्रा ने समझदारी दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा ने वीडियो में लोगों से अपील करते हुए कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाए, ताकि वह किसी और लड़की के साथ ऐसा न कर सके। विरोध करने पर आरोपी बाइक चालक छात्रा को धमकाने लगा। इसी दौरान बाइक बेकाबू हुई और छात्रा चलती बाइक से नीचे गिर पड़ी, जिससे उसके पैरों में चोट लग गई। जैसे ही छात्रा ने अपने परिजनों को फोन करना शुरू किया, आरोपी युवक घबरा गया और मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया।