मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन:सेक्टर-35 में नारेबाजी के बीच बांटी गई मिठाई, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

मोदी सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरमोहनिंदर सिंह (एच.एस.) लक्की के नेतृत्व में सेक्टर-35 में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे और तख्तियां लेकर नारेबाजी करते नजर आए। तख्तियों पर “मोदी जब-जब डरता है, ईडी को आगे करता है”, “सच का बोलबाला, बीजेपी-ईडी का मुंह काला”, “सत्य की जीत, झूठ की हार” जैसे नारे लिखे थे। कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय सेक्टर-33 और ईडी कार्यालय की ओर कूच करने लगे, लेकिन भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग के चलते उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। इसके बाद कार्यकर्ता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और मोदी सरकार व ईडी के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे। बदले की राजनीति का आरोप प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह बदले की राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और झूठे व फर्जी मामलों में विपक्षी नेताओं को फंसाया जा रहा है। एच.एस. लक्की ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बेबुनियाद आरोपों में घसीटने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है और ऐसे हर प्रयास का सड़कों पर उतरकर जवाब देती रहेगी। अदालत के फैसले का किया जिक्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राउस एवेन्यू कोर्ट के हालिया फैसले ने यह साबित कर दिया है कि आज भी देश में न्याय जीवित है। उन्होंने कहा कि यह फैसला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए वर्षों के संघर्ष के बाद सच्चाई की जीत का प्रतीक है। इसी खुशी में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन स्थल पर मिठाइयां भी बांटीं। एच.एस. लक्की ने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ मोदी सरकार की बदले की राजनीति का विरोध कर रही है, बल्कि ईडी को भी स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि वह किसी राजनीतिक दल का औजार न बने और कानून के दायरे में रहकर निष्पक्षता से काम करे। मिठाई बांटकर जताई खुशी उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक लगातार संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में अदालत के फैसले के बाद खुशी जाहिर करना स्वाभाविक है। उन्होंने दशहरे का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाने के बाद मिठाइयां बांटी जाती हैं, वैसे ही आज सत्य की जीत पर मिठाई बांटी गई।