चंडीगढ़ में कॉपीराइट उल्लंघन पर कंपनी की कार्रवाई:बिना लाइसेंस बज रहा था म्यूजिक, शहर के सभी क्लबों की जांच, पुलिस को दी शिकायत
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
चंडीगढ़ में कॉपीराइट उल्लंघन के मामलों को लेकर फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL इंडिया) ने सेक्टर-26 में एक क्लब के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में यह सामने आया कि क्लब में बिना वैध लाइसेंस के सार्वजनिक रूप से कॉपीराइट युक्त साउंड रिकॉर्डिंग बजाई जा रही थी कंपनी ने कार्रवाई से पहले एरिया पुलिस को सूचित किया और पुलिस को साथ लेकर क्लब में पहुंची। जांच के दौरान कॉपीराइट उल्लंघन की पुष्टि होने पर सेक्टर-26 थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। इसके बाद क्लब के मालिकों, निदेशकों और संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिना लाइसेंस चल रहे सभी की जांच इस कार्रवाई के दौरान कंपनी की ओर से एडवोकेट उज्जवल भसीन भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे कई क्लब और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, जो बिना लाइसेंस कॉपीराइट म्यूजिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे सभी स्थानों की जांच की जा रही है और जहां भी उल्लंघन पाया जाएगा, वहां कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी क्लब या प्रतिष्ठान में जांच से पहले संबंधित क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी जाती है और पुलिस के साथ ही कार्रवाई की जाती है। एडवोकेट भसीन ने कहा कि फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) देश और विदेश की 450 से ज्यादा बड़ी म्यूजिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। यह संस्था अपने सदस्यों के संगीत को सार्वजनिक रूप से बजाने के अधिकारों की सुरक्षा करती है। उन्होंने साफ कहा कि जो भी क्लब, बार, सैलून, रेस्टोरेंट या अन्य व्यवसायिक जगहें बिना लाइसेंस संगीत चलाती पाई जाएंगी, उनके खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती रहेगी



