चंडीगढ़ में घर के बाहर खेलते हुए दो बच्चे गायब:पुलिस की टीमें पूरी रात तलाशती रही, नहीं लगा कोई सुराग, कोई कॉल भी नहीं

चंडीगढ़ में घर के बाहर से खेलते हुए दो बच्चे गायब हुए हैं। इसमें एक आठ साल और दूसरा 12 साल है। करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। परिवार को अभी तक किसी तरह की रंगदारी के लिए कॉल नहीं आई है। पुलिस की तरफ से रात को ही टीमें बनाकर सभी जगह पर तलाश की गई। लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने पंजाब और अन्य पड़ोसी जिलों को इस बार े में अपडेट शेयर किया। ताकि बच्चों काे पता लगाया सके। मौली