चंडीगढ़ साइबर ठगों ने दो लोगों से एक करोड़ ठगे:चालान के फर्जी लिंक से किया फोन हैक, इंटरनेशनल कॉल से उड़ाए रुपए
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
चंडीगढ़ में रोजाना ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठगी का शिकार होने वालों में पढ़े-लिखे और अच्छे पद से रिटायर अफसर भी शामिल हैं। अब ऐसे ही साइबर सेल ने साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की है, जिनमें ठगों ने अलग-अलग तरीकों से पीड़ितों के बैंक खातों से लाखों रुपए निकाल लिए। दोनों ही मामलों में आरोपी अज्ञात हैं और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। चालान के नाम पर भेजा लिंक, फोन हैक पहला मामला गांव मलोया निवासी रमेश सिंह रावत की शिकायत पर दर्ज किया गया है। रमेश जिओ टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 अक्टूबर 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया, जिसमें परिवहन ऐप का लिंक भेजा गया था। मैसेज में लिखा था कि उनकी गाड़ी का चालान पेंडिंग है। रमेश ने बताया कि उनका वास्तव में एक चालान लंबित था, इसलिए उन्होंने मैसेज में आए लिंक पर क्लिक कर दिया। लिंक ओपन करते ही उनका मोबाइल फोन हैक हो गया और फोन का कोई भी फंक्शन काम नहीं कर रहा था। शक होने पर उन्होंने तुरंत मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। अगले दिन 20 अक्टूबर की सुबह जब उन्होंने फोन ऑन किया तो उनके मोबाइल पर कई ओटीपी आए हुए थे। जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जानकारी चेक की तो खाते से 3 लाख 26 हजार 294 रुपए निकाले जा चुके थे। इस मामले में धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से जुड़ा बताया गया है। निवेश के नाम पर 1.03 करोड़ ठगे दूसरा मामला चंडीगढ़ सेक्टर-61 स्थित एमआईजी फ्लैट्स निवासी सतनाम कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। सतनाम कौर ने पुलिस को बताया कि उनके पास बैंक ऑफ अमेरिका सहित दो इंटरनेशनल बैंक अकाउंट हैं। यह ठगी कोरोना काल के दौरान हुई थी। शिकायत के अनुसार, उनके पास माइकल नील लीगल नाम के व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को कानूनी सलाहकार बताते हुए कहा कि उनके बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। इसके बाद उसने सतनाम कौर को कॉइन बेचने और निवेश करने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि इससे अच्छा मुनाफा होगा और उनके बैंक खाते भी दोबारा चालू हो जाएंगे। झांसे में आकर सतनाम कौर ने बताए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है और आरोपी ने उनसे कुल 1 करोड़ 3 लाख 53 हजार 388 रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



