चंडीगढ़ जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी:सेक्टर-43 कोर्ट परिसर खाली कराया गया,एरिया चारों तरफ से किया सील
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही अदालत परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया। मौके पर एरिया थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गईं। पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर को चारों तरफ से सील कर दिया है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी नाकाबंदी की गई है और आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। अदालत परिसर के अंदर तलाशी अभियान जारी है। जिला अदालत को बम से उड़ाने की यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। फिलहाल बम स्क्वॉड की टीम पूरे परिसर की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।



