चंडीगढ़ नशा तस्करी केस में सलमान की जमानत खारिज:कोर्ट बोला– नेटवर्क से जुड़े होने के पुख्ता संकेत, कोर्ट में नहीं चली एक भी दलील
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
नशा तस्करी मामले में चंडीगढ़ स्पेशल कोर्ट ने आरोपी सलमान उर्फ मुन्ना की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने माना कि भले ही आरोपी से बरामद हेरोइन की मात्रा गैर-व्यवसायिक श्रेणी में आती हो, लेकिन पूरे मामले में बरामद कुल नशीला पदार्थ व्यवसायिक मात्रा का है और आरोपियों के बीच गहरा आपसी संबंध सामने आया है। स्पेशल कोर्ट की जज हरगुरजीत कौर ने यह आदेश सुनाया। कोर्ट ने साफ कहा कि इस स्तर पर यह संतोष दर्ज नहीं किया जा सकता कि आरोपी दोषी नहीं है या जमानत पर रहते हुए दोबारा अपराध नहीं करेगा। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा क कुल बरामद कोकीन व्यवसायिक मात्रा में है और हेरोइन की कुल बरामदगी भी काफी अधिक है। ऐसे में एनडीपीएस एक्ट के तहत जमानत के लिए जरूरी शर्तें पूरी नहीं होतीं। जानिए पूरा मामला क्या है 7 नवंबर 2025 को सेक्टर-40ए, चंडीगढ़ से एक संदिग्ध व्यक्ति अश्वनी कुमार उर्फ आशु को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 47.80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद उसके खुलासे पर 9 नवंबर को सेक्टर-56 कॉलोनी से सोनू उर्फ कालू उर्फ डॉन को गिरफ्तार किया गया। सोनू के बयान के आधार पर उसी दिन सलमान उर्फ मुन्ना को सेक्टर-56 स्थित काली माता मंदिर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान सलमान के खुलासे पर 12 नवंबर को सेक्टर-39 स्थित जीरी मंडी के पास से 16.90 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जांच में सामने आया बड़ा नेटवर्क जांच आगे बढ़ने पर सोनू और अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर सुनील उर्फ दरची, अनूप और बंटी को भी गिरफ्तार किया गया। बंटी के पास से 523 ग्राम कोकीन, 20.64 लाख रुपये की नकद ड्रग मनी, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद हुआ। पूरे मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने कुल 1025.6 ग्राम कोकीन, 197.01 ग्राम हेरोइन, 2.01 ग्राम मेथामफेटामाइन, करीब 20.88 लाख रुपये की ड्रग मनी, गाड़ियां और कीमती आभूषण जब्त किए हैं। कोर्ट में नहीं चली एक भी दलील आरोपी की ओर से दलील दी गई कि उससे बरामद हेरोइन गैर-व्यवसायिक मात्रा में है और उसे झूठे केस में फंसाया गया है। साथ ही यह भी कहा गया कि चालान पेश होने और ट्रायल पूरा होने में लंबा समय लगेगा। वहीं, सरकारी पक्ष ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि मामला गंभीर है और पूरे नेटवर्क से आरोपी का सीधा संबंध सामने आया है।



