चंडीगढ़ नशे में ASI ने मारी 10 गाड़ियों को टक्कर:स्कूल बस में भिड़ंत, राहगीर बाल-बाल बचे, ठीक से चल भी नहीं पा रहा था

चंडीगढ़ कैंबवाला रोड पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब चंडीगढ़ पुलिस का एक एएसआई नशे की हालत में बेकाबू कार चलाते हुए लगातार 10 वाहनों को टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार आरोपी एएसआई दलजीत सिंह पूरी तरह नशे में धुत था और तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चलाते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ ही दूरी पर जाकर उसकी कार सामने से आ रही स्कूल बस से टकरा गई, जिसके बाद कार मौके पर ही रुक गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग कार की ओर भागे और खिड़की खोलकर उससे पूछताछ की कोशिश की, लेकिन एएसआई ने बदतमीजी और हंगामा शुरू कर दिया। टक्कर में एएसआई की कार का शीशा टूट गया और उसके चेहरे पर चोट लगी। गनीमत यह रही कि हादसे के समय सड़क पर कोई पैदल यात्री या साइकिल सवार नहीं था। ठीक से चल भी नही हो रहा था घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी, जिसके बाद मौके पर पीसीआर पहुंची। एक महिला पुलिसकर्मी ने भी कार से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पीसीआर में मौजूद पुरुष पुलिसकर्मी ने एएसआई दलजीत को कार से बाहर निकाला। जब एएसआई कार से बाहर निकला, तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। घटनास्थल पर मौजूद कई लोग एएसआई का अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थे। वीडियो में भीड़ उसे लगातार फटकार लगाते और डांटते हुए नजर आ रही है।