चंडीगढ़ लॉरेंस–गोल्डी के बाद अब बंबीहा गैंग की एंट्री:फिरौती और धमकियां आने लगीं, गैंगवार का डर, सेक्टर-26 में लॉरेंस ने फिंकवाया बम
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
चंडीगढ़ में अब तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से जुड़ी फिरौती और धमकी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब पहली बार बंबीहा गैंग की एंट्री से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। शहर में अंडरवर्ल्ड तस्वीर और ज्यादा गंभीर होती नजर आ रही है। इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि गैंगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब चंडीगढ़ तक खुलकर पहुंच चुकी है। अभी चंडीगढ़ के एक शराब व्यापारी से वाट्सऐप कॉल करके एक करोड़ की फिरौती मांगी है। इसमें डोनी बल का नाम आया है। बलविंदर सिंह उर्फ डोनी बल बंबीहा गैंग से जुड़ा है। इसके खिलाफ चंडीगढ़ में ही 39 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या की साजिश रचने वाले बलविंदर सिंह डोनी बल ही था। दोनों की गैंग की रंजिश, गैंगवार की भी आशंका है सेक्टर-26 में लॉरेंस ने फिंकवाया बम करीब एक साल पहले 27 नवंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो क्लबों—सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बाहर देर रात बाइक सवार युवकों ने बम फेंके थे। धमाकों में क्लबों के शीशे टूट गए थे। सेविले बार एंड लाउंज के पार्टनरों में मशहूर रैपर बादशाह भी शामिल हैं। इन धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। गोल्डी बराड़ के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा गया था कि दोनों क्लबों के मालिकों से प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी, लेकिन कॉल और मैसेज को नजरअंदाज किया गया। “कान खोलने” के लिए धमाके किए गए और चेतावनी दी गई कि आगे इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पोस्ट किस फोन और कहां से अपलोड की गई थी। व्यापारी को जान से मारने की धमकी सेक्टर-18 निवासी व्यापारी तानिष भट ने शिकायत दी कि 26 फरवरी 2023 को उन्हें व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सचिन बताया और पंचकूला में बिजनेस से बाहर रहने की धमकी दी। कॉल के दौरान बार-बार जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद मार्च में जीरकपुर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रोककर ड्राइवर की कनपटी पर पिस्तौल लगाई और 40 लाख रुपये मांगे। जीरकपुर थाना पुलिस में इसकी शिकायत दी गई। सेक्टर-52 निवासी सतनाम कौर की शिकायत पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों मुन्ना उर्फ तरबेज, राशिद, साजिद, सोमा, राहुल सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। शिकायत के मुताबिक, उनके बेटे के टैक्सी बिजनेस से रंगदारी मांगी गई थी और पैसे न देने पर हमला किया गया। पहले क्लब मालिक, अब व्यापारी निशाने पर पहले चंडीगढ़ में क्लब मालिकों को धमकियों और फिरौती कॉल की शिकायतें आती थीं, लेकिन लंबे समय से क्लबों की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत सामने नहीं आई है। अब व्यापारी, ठेकेदार और बिजनसमैन सीधे निशाने पर हैं।



