चंडीगढ़ में मौली जागरां रोड 36 घंटे बंद रहेगा:नगर निगम का TT वाटर लाइन के कनेक्शन का कार्य शुरू किया

चंडीगढ़ के मौली जागरां में रामलीला ग्राउंड के पास चंडीगढ़–पंचकूला हाईवे कट पर टर्शरी ट्रीटेड (T.T.) वाटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने और बचे हुए इलाकों में TT वाटर लाइन बिछाने का काम जारी है। इसी काम को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम चंडीगढ़ ने इस रास्ते को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन के अनुसार 13 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे से 14 दिसंबर 2025 रात 10 बजे तक यह सड़क आम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। इस दौरान पाइपलाइन कनेक्शन कार्य पूरा किया जाएगा। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करें और सहयोग बनाए रखें।