चंडीगढ़ होटल में घुसकर मैनेजर और कारिंदों को पीटा:FIR वापस कराने का दबाव, पहले से आपराधिक केस दर्ज, नहीं रहा पुलिस का डर

चंडीगढ़ मेंं लगता है बदमाशों को पुलिस का भी डर नहीं रहा। तभी कजहेड़ी में दो होटलों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। बूम शंकर होटल (पहले जेआर होटल) के मालिक कपिल, उसके बेटे प्रवीण, डीसी और कारिंदे भोलू-विकास ने पड़ोस के एसडी होटल में घुसकर मैनेजर दीपक और कारिंदे मोहित पर डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दोनों को बालों और गले से पकड़कर काउंटर पर पटका गया और बुरी तरह पीटा गया। पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पहले से आपराधिक केस दर्ज घायल दीपक और मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने सेक्टर-61 पुलिस चौकी में नामजद शिकायत दे दी है। जानकारी के मुताबिक हमला करने वालों पर पहले भी मारपीट सहित कई मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि एसडी होटल की देखरेख ललिता यादव कर रहा है। ललिता वही व्यक्ति है जिसके साथ सूरज उर्फ भोलू और विकास ने सेक्टर-49 में मारपीट कर लूट की वारदात की थी, जिसके चलते दोनों वर्तमान में बुड़ैल जेल में बंद हैं। आरोप है कि ललिता ने ही पहले मोहाली फेज-2 में जिम ऑनर विक्की बाउंसर पर और कजहेड़ी के होटल दिलजोत पर फायरिंग करवाने वाले गिरोह के खिलाफ शिकायतें दी थीं। FIR वापस लेने का दबाव पीड़ित मैनेजर दीपक ने बताया कि कुछ दिन पहले बूम शंकर होटल के मालिक कपिल और उसके बेटों ने ललिता पर दबाव बनाया था कि वह सूरज उर्फ भोलू और विकास के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस ले ले। ललिता ने मना किया तो इसी रंजिश में यह हमला कर दिया गया।