चंडीगढ़ में नाबालिग बाइक सवार ने मारी टक्कर दो घायल:नही पहना था हैल्मेट, लेट पहुंची एंबुलेंस पीसीआर ने पहुंचाया सेक्टर 16 अस्पताल

चंडीगढ़ के गांव मलोया स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने सड़क पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार बाइक चला रहे एक नाबालिग ने सामने से आ रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक अभिषेक और सोनू घायल हो गए। दोनों मलोया कॉलोनी के रहने वाले बताए गए हैं। एक्सीडेंट के बाद वहां पर काफी देर तक वाहनों का जाम लगा रहा, जिसके चलते वहां से गुजर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मियों ने जाम खुलवाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे एक राहगीर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ ही देर में पीसीआर मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एम्बुलेंस मौके पर तब पहुंची जब घायल पहले ही अस्पताल ले जाए जा चुके थे। नही पहना था नाबालिग ने हैल्मेट मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मियों ने बताया कि अभिषेक और सोनू किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक, जिसे एक नाबालिग चला रहा था और जिसने हेलमेट भी नहीं पहना था, ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार दोनों घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और नाबालिग बाइक सवार से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है।