चंडीगढ़ की मोबाइल मार्केट में चोरी करने वाला गिरफ्तार:रैकी के बाद वारदात, ₹10 लाख कैश चुराए, मास्क-कैप लगाकर घुसा, एक-एक कर लॉकर तोड़ते दिखा
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
चंडीगढ़ में सेक्टर-22 स्थित सबसे बड़ी मोबाइल मार्केट में शोरूम से चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहाली के गांव तोगा के रहने वाले सूरज के रूप में हुई है। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अकेले की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अकेले चोर ने 10 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए। मार्केट में उसने शोरूम के भीतर बनी कई दुकानों खंगाली। अंदर रखे कई महंगे मोबाइल चोरी कर लिए। इसके बाद दुकानों के लॉकर तोड़कर नकदी भी चुरा ली। घरवालों को करवाई शॉपिंग आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने पहले सेक्टर 22 दुकानों की रैकी की थी उसके बाद मौका देखकर वीरवार सुबह तडके वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ने जितने पैसे मोबाइल शॉप्स में चारी कर उठाए थे उनमें से कुछ की उसने अपने घरवालों को शॉपिंग करवा दी अभी पुलिस को उसके पास से कुल 10 लाख जो दुकान का मालिक बता रहा उनकी बरामदगी नही हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अब पढ़िए वीडियो में क्या दिख रहा...



