गैंगस्टरों पर राजनीति विवाद मां के दूध तक पहुंचा:संगरूर सांसद के बयान पर रंधावा बोले-FIR करके दिखाओ, बच्चे अभी तेरे दांत नहीं उगे
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
तरनतारन में किराने की दुकान पर एक व्यक्ति की हत्या और चंडीगढ़ में बदमाश की गोली मारकर हत्या की वारदातों के बाद पंजाब की राजनीति में गैंगस्टर मुद्दा गर्मा गया है। तरनतारन उपचुनाव के दौरान शुरू हुआ विवाद अब और गहराता जा रहा है। सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा पर गैंगस्टरों को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे। इसके बाद मामला तब और तूल पकड़ गया जब संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद हरमीत सिंह मीत हेयर ने भी रंधावा पर बयान दिया। मीत हेयर के इस बयान के बाद कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मीत हेयर में हिम्मत है और “मां का दूध पिया है”, तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाकर दिखाएं। रंधावा का यह तीखा बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि दोनों ही नेता इस समय दिल्ली में लोकसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं, जबकि पंजाब में गैंगस्टर मुद्दे पर राजनीतिक आरोप–प्रत्यारोप लगातार तेज होते जा रहे हैं। पढ़िए क्या बोले हैं हरमीत सिंह मीत हेयर हरमीत सिंह मीत हेयर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जो लोग विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर पंजाब में गैंगस्टरवाद का मुद्दा उठा रहे हैं। उनकी तरफ से पहले गैंगस्टर पैदा किए गए और बाद में इनका इस्तेमाल कर उन्हें छोड़ दिया गया। अगर पता करना है, तो उनके एरिया में जाकर इस संबंधी पूछा जा सकता है। पंजाब में माहौल खराब करने में इन लोगों का ही हाथ रहा है और अब वही लोग लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर बात कर रहे हैं। सांसद सुखजिंदर रंधावा ने किया पलटवार सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हरमीत सिंह मीत हेयर के इस पर जवाब देते हुए कहा है कि मेरा उसे चैलेंज है, अगर मां का दूध पिया है, तो मुझ पर मामला दर्ज करके दिखाए, बच्चे अभी तो तेरे दांत भी नहीं उगे, तुम्हारी ही पार्टी के विधायक ने ही मेरी जांच की थी। गैंगस्टर तो मेरे खिलाफ अदालत गए थे और तुम्हारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही वह गैंगस्टर दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। इस लिए पहले पढ़ लेना चाहिए तभी बोलना चाहिए। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डीजीपी को एडहॉक पर लगाए रखने पर भी सवाल उठाए और पिछले समय के दौरान हुई वारदातों का भी मुद्दा उठाया गया है। सीएम भगवंत मान का भी जवाब दे चुके रंधावा सीएम भगवंत सिंह मान की तरफ से पत्रकारवार्ता के दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि वह ही गैंगस्टरों की लिस्ट दे दें, इसके बाद सुखजिंदर रंधावा ने पत्रकारवार्ता कर मुख्यमंत्री को गैंगस्टरों के नाम गिनाए थे।



