अब गोल्डी बराड़ ने वायरल किया वॉयस नोट:बोला लारेंस तूने पैरी की हत्या कर अपनी मौत के कागजों पर साइन किए, कुदरत इसका इंसाफ करेगी
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
चंडीगढ़ में इंद्रजीत पैरी की हुई हत्या के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और गोल्डी बराड़ की तरफ से एक दूसरे को सरेआम धमकाना जारी है। लारेंस बिश्ननोई के लिए काम करने वाले हैरी बॉक्सर के धमकी भरे वाइस नोट के बाद लारेंस की पैरी के साथ आखिरी कॉल रिकार्डिंग सामने आने के बाद अब गोल्डी बराड़ का वाइस नोट वायरल हो रहा है। इसमें सभी अपने वर्चस्व के लिए किसी भी हद तक जाने की बातें करने के साथ साथ एक दूसरे को मारने की बातें कर रहे हैं। गोल्डी बराड़ की तरफ से छह मिंट के वाइस नोट में दुबई में मारे सीपे की बात करते हुए कहा है कि जिस विक्की टहले को धमका रहा है, लारेंस इसके लिए गलत फहमी का शिकार है। गोल्डी का कहना है कि पैरी की हत्या कर लारेंस तूने अपनी मौत के कागजों पर साइन कर लिए हैं, कुदरत तुम्हारी गद्दारी की सजा जरूर देगी। गोल्डी बराड़ द्वारा जारी किया वाइस नोट के प्वाइंटस इंद्रजीत पैरी की हत्या के बाद लगातार धमका रहे गैंगस्टर इंद्रजीत सिंह पैरी की हत्या सेक्टर 26 में गोलियां मारकर कर दी गई थी। इसके तुरंत बाद ही गोल्डी बराड़ का वाइस नोट वायरल हुआ था। फिर हैरी बॉक्सर का वाइस नोट सामने आया, जिसमें वह गोल्डी बराड़ का धमका रहा है, इसके बाद लारेंस की पैरी के साथ काॅल रिकार्डिंग सामने आई थी, जिसमें वह पैरी को धमकाते हुए सुना गया। अब गोल्डी बराड़ की तरफ से वाइस नोट जारी कर लारेंस का धमकियां दे रहा है।



