चंडीगढ़ प्रोफेसर गिरफ्तार:चंडीगढ़ में पुलिस ने किया प्रोफेसर को गिरफ्तार

पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की पत्नी की हत्या का मामला—चंडीगढ़ पुलिस ने पति प्रोफेसर गोयल को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी में दीपावली की सुबह सामने आए प्रोफेसर बीबी गोयल की पत्नी सीमा गोयल की हत्या के सनसनीखेज मामले में बड़ा अपडेट आया है। चंडीगढ़ पुलिस ने इस हत्या के मामले में पति प्रोफेसर गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने प्रोफेसर का ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी करवाया था, जिसमें कुछ अहम संकेत मिले। इसके बाद जांच में पुलिस के हाथ कुछ और महत्वपूर्ण सबूत लगे, जिनके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ करेगी। दीपावली की सुबह पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस उस वक्त दहशत में आ गया था जब यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के सीनियर प्रोफेसर बीबी गोयल की पत्नी सीमा गोयल मृत पाई गईं। यह घर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के आवास के ठीक पीछे स्थित है, पुलिस को मिला हत्या का शक, कॉल डिटेल खंगाल रही थी टीम शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या किसी करीबी द्वारा किए जाने का शक था। दीपावली से एक रात पहले सीमा गोयल ने किन-किन लोगों से बात की थी, इसका पता लगाने के लिए पुलिस उनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही थी। पुलिस ने सभी संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किए। दूध लेने नीचे आया तो दिखा मेन डोर बाहर से लॉक प्रोफेसर गोयल ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि सुबह 7:31 बजे दूधवाले ने फोन करके बताया कि दूध के पैकेट मेन गेट पर रख दिए गए हैं। नीचे उतरने पर उन्होंने देखा कि मेन डोर बंद था। दूध लेकर वापस लौटे तो पाया कि मेन डोर बाहर से लॉक था। इसके बाद वे घर के दूसरे दरवाज़े से अंदर गए। बेडरूम में उन्होंने अपनी पत्नी को बेड पर मृत अवस्था में पड़ा देखा। सीमा के हाथ-पैर बंधे थे और सिर पर किसी भारी चीज़ से वार किया गया था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून, फिंगरप्रिंट और अन्य जरूरी सैंपल उठाए थे। घटना के समय प्रोफेसर ऊपर कमरे में सो रहे थे पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया था कि वह ऊपरी मंज़िल के कमरे में सो रहे थे। सुबह नीचे आने पर उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और परिचितों को सूचना दी। अब पुलिस रिमांड में जवाब तलाशेगी पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है—