चंडीगढ़ पुलिस का WhatsApp GhostPairing Scam को लेकर अलर्ट:बिना OTP अकाउंट हैक होने का खतरा, देख सकते है रियल टाइम के मैसेज

चंडीगढ़ पुलिस ने WhatsApp GhostPairing Scam को लेकर अलर्ट जारी किया है और लाेगो को इससे सतर्क रहने के लिए अपील की हे। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी अब बिना OTP और बिना पासवर्ड के WhatsApp अकाउंट को हैक कर रहे हैं। यह चेतावनी भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In की गंभीर चेतावनी के बाद जारी की गई है। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, इस नए साइबर फ्रॉड में WhatsApp के Linked Devices फीचर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। हैकर यूजर को पता चले बिना ही उसके WhatsApp अकाउंट को अपने सिस्टम से जोड़ लेते हैं और पूरे अकाउंट पर कब्जा कर लेते हैं। जानएि क्या है GhostPairing Scam..... पुलिस के अनुसार GhostPairing Scam एक नया और खतरनाक साइबर फ्रॉड है। इसमें ठग बिना आपकी जानकारी के आपके अकाउंट तक पहुंच बना लेते हैं। इस स्कैम की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आम तौर पर होने वाले सुरक्षा स्टेप्स भी काम नहीं आते। बताते है कैसे होता है GhostPairing Scam पुलिस के मुताबिक, साइबर ठग किसी ऐप या डिवाइस को चुपचाप आपके अकाउंट से जोड़ देते हैं। जैसे ही उनका डिवाइस आपके अकाउंट से लिंक हो जाता है, वे मैसेज, डेटा या बैंकिंग जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं। यूजर को लंबे समय तक इसका पता भी नहीं चलता। इसमें न OTP आता है, न पासवर्ड मांगा जाता है और न ही सिम से छेड़छाड़ होती है, इसलिए लोग इसे आसानी से पहचान नहीं पाते। इसी वजह से यह स्कैम तेजी से फैल रहा है और लोगों की निजी व वित्तीय जानकारी खतरे में पड़ रही है। इसके बावजूद हैकर WhatsApp Web या Desktop के जरिए यूज़र के अकाउंट तक पहुंच बना लेते हैं। ऐसे फंसते हैं लोग चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि सबसे पहले यूजर को WhatsApp पर एक मैसेज भेजा जाता है, जैसे “क्या यह आपकी फोटो है?”“देखो यह वीडियो तुम्हारा है क्या?” मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एक फर्जी WhatsApp या Facebook जैसा दिखने वाला पेज खुलता है। वहां Verify to continue लिखा होता है। जैसे ही यूज़र अपना मोबाइल नंबर डालता है, हैकर WhatsApp के डिवाइस लिंकिंग सिस्टम का फायदा उठाकर अपना ब्राउज़र पीड़ित के अकाउंट से जोड़ लेता है। इसे ही GhostPairing कहा जाता है। इस स्कैम की खास बातें चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कैसे बचे