पंजाब यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम मई में होंगे:दिसंबर-जनवरी वाला फैसला वापस, बोर्ड परीक्षा पर पड़ रहा था असर

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने एंट्रेंस एग्जाम कैलेंडर को लेकर एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है। अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाले पीयू-सीईटी (यूजी) और पीयूटीएचएटी (PUTHAT) अब पहले की तरह मई महीने में ही आयोजित किए जाएंगे। दिसंबर-जनवरी में परीक्षा कराने के फैसले को यूनिवर्सिटी ने प्रशासनिक कारणों और छात्रों की मांग के बाद वापस ले लिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार बीएससी और बी. फार्मा कोर्सों के लिए पीयू-सीईटी (यूजी) 2026 अब 10 मई 2026 को आयोजित किया जाएगा, जबकि होटल मैनेजमेंट कोर्सों के लिए पीयूटीएचएटी 2026 अब 15 मई 2026 को होगा। इससे पहले पीयू-सीईटी 28 दिसंबर 2025 और पीयूटीएचएटी 9 जनवरी 2026 को कराने की योजना थी। पीयू प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड और अन्य अपडेट्स के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर पड़ रहा था असर कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. जगत भूषण ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि दिसंबर-जनवरी में एंट्रेंस एग्जाम होने से बोर्ड परीक्षाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित हो रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी ने शेड्यूल में बदलाव का फैसला लिया है। सितंबर 2025 में पंजाब यूनिवर्सिटी ने पहली बार एंट्रेंस एग्जाम को मई की बजाय दिसंबर-जनवरी में कराने का निर्णय लिया था। तब दलील दी गई थी कि इससे छात्रों को कक्षा 12 के प्री-बोर्ड से पहले परीक्षा देने का मौका मिलेगा और जेईई व नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं से टकराव नहीं होगा। हालांकि, व्यावहारिक​​​​​​​ दिक्कतों और छात्रों की असुविधा के चलते यूनिवर्सिटी को यह फैसला बदलना पड़ा।