चंडीगढ़ रोज गार्डन में दीक्षा की हत्या नहीं हुई थी:खुद गले पर मारा चाकू, टॉयलेट में मिली थी लाश; पुलिस ने बनाई क्लोजर रिपोर्ट
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
रोज गार्डन के लेडीज बाथरूम में 29 नवंबर को 30 साल की महिला दीक्षा ठाकुर का खून से सना शव मिला था। गला रेता गया था, इसलिए लग रहा था कि यह मर्डर है। शुरुआत में जांच भी इसी एंगल से हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मर्डर का केस भी दर्ज किया था। लेकिन अब पुलिस ने जांच के बाद इसमें क्लोजर रिपोर्ट बना ली है। इसमें कहा कि यह मर्डर नहीं था, सुसाइड था। पुलिस यह रिपोर्ट सब्मिट करनी है। दीक्षा ने खुद ही अगले गले पर चाकू से वार किया था। एसएसपी कंवरदीप कौर ने पुष्टि की कि यह मर्डर नहीं सुसाइड था। पुलिस इसकी रिपोर्ट देने जा रही है। बता दें कि सहारनपुर की दीक्षा की शादी आईटी इंजीनियर रित्विक से हुई थी। उनका करीब पौने पांच साल का बेटा भी है। दंपती में घरेलू विवाद के चलते करीब 6 महीने पहले दीक्षा चंडीगढ़ आ गई थी और फेज-11 मोहाली में पीजी रह रही थी। वह मानसिक रूप से बीमार भी थी। मौत वाले दिन बाथरूम में एक छोटा चाकू, दीक्षा का फॉर्म और कुछ दवाइयां थीं। ये दवाइयां मानसिक रूप से बीमार मरीज को दी जाती हैं। क्लोजर रिपोर्ट में क्या है... सीसीटीवी फुटेज, मौके से मिला सामान बने आधार मजिस्ट्रेट तय करेंगे कि जांच आगे चलानी है या नहीं घटना के दिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया। जांच की तो पाया कि यह मर्डर नहीं सुसाइड था। ऐसे मामलों में पहले सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई होती थी और अब बीएनएस 193 के तहत होती है। घटना को लेकर जो पुलिस ने जांच की, सबूत जुटाए, फुटेज जुटाई, घरवालों के बयान दर्ज किए उन सब को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है। मजिस्ट्रेट पूरी फाइल पढ़कर ही निर्णय लेते हैं कि इसमें इंवेस्टिगेशन की जरूरत है या ट्रायल चलना चाहिए। यह फिर मामले को खत्म करना है। .................. चंडीगढ़ रोजगार्डन में मृत मिली महिला का पति इंजीनियर:4 साल का बेटा, CCTV में अकेले दिखी; ससुर रोते बोला-दंपती का पैचअप कराने वाले थे चंडीगढ़ स्थित रोज गार्डन के लेडीज बाथरूम में महिला दीक्षा ठाकुर (30) की लाश मिलने के मामले में पुलिस जांच में कई खुलासे हुए हैं। दीक्षा का पति IT इंजीनियर है। उनका 3 साल का बेटा भी है लेकिन एक साल से दीक्षा अपने पति से अलग रह रही थी। पुलिस को उसके डिप्रेशन की दवा लेने का भी पता चला है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...



