पर्यटन पर 33.26 करोड़ खर्च, पारदर्शिता पर उठे सवाल:चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की ने उठाई पर्यटन उप-समिति की आपात बैठक बुलाने की मांग
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
चंडीगढ़ में पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान पर्यटन प्रचार के नाम पर किए गए करोड़ों रुपये के खर्च को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासक की सलाहकार परिषद की कला, संस्कृति, पर्यटन एवं विरासत संरक्षण संबंधी वैधानिक समिति के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह उर्फ एचएस लक्की ने इस पूरे मामले में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी बताते हुए पर्यटन उप-समिति की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है। एचएस लक्की ने चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी द्वारा संसद में पूछे गए प्रश्न के जवाब का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार/चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले तीन वर्षों में पर्यटन प्रचार गतिविधियों पर 33.26 करोड़ खर्च किए गए। इसमें से करीब 11.84 करोड़ कलाकारों और अन्य वेंडरों को भुगतान के रूप में दिखाए गए हैं। हालांकि, लकी ने कहा कि संसद में दिए गए जवाब में इन भुगतानों का कोई विस्तृत विवरण नहीं दिया गया। न तो यह बताया गया कि किन कलाकारों या वेंडरों को कितना भुगतान किया गया, न ही यह स्पष्ट किया गया कि कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित हुए और उनसे चंडीगढ़ को क्या लाभ मिला। इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि शेष करीब 22 करोड़ के खर्च की कोई जानकारी ही उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वित्तीय अनियमितता की आशंका पैदा होती है। एचएस लक्की ने कहा कि सांसद मनीष तिवारी द्वारा सार्वजनिक धन के इस अपारदर्शी उपयोग पर चिंता जताना पूरी तरह उचित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इतनी बड़ी राशि जब पर्यटन के नाम पर खर्च की जाती है, तो प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि उसका पूरा हिसाब सार्वजनिक किया जाए और उसके ठोस परिणाम भी सामने आएं। संस्कृति विभाग के निदेशक को लिखा पत्र इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एचएस लक्की ने चंडीगढ़ प्रशासन के संस्कृति विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर कला, संस्कृति, पर्यटन एवं विरासत संरक्षण उप-समिति की तत्काल बैठक बुलाने का आग्रह किया है। इस बैठक में पर्यटन पर हुए खर्च की विस्तार से समीक्षा की जाएगी और यह आकलन किया जाएगा कि क्या वाकई इस खर्च से चंडीगढ़ के पर्यटन को कोई वास्तविक लाभ हुआ है। उनकी तरफ से पिछले तीन वित्तीय वर्षों में पर्यटन प्रचार पर हुए खर्च का मदवार और वर्षवार ब्योरा मांगा है। इसमें कलाकारों और वेंडरों के नाम, भुगतान की गई राशि, आयोजनों की प्रकृति, खर्च का उद्देश्य और पर्यटकों की संख्या बढ़ने जैसे परिणामों की जानकारी शामिल है। एचएस लक्की ने कहा कि यह मामला बड़े पैमाने पर सार्वजनिक धन से जुड़ा है और इसकी संस्थागत जांच बेहद जरूरी है। यदि यह सामने आता है कि बिना ठोस योजना और निगरानी के पैसा खर्च किया गया है, तो समिति स्पष्टीकरण मांगने और जरूरी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ को मनमाने खर्च की नहीं, बल्कि स्पष्ट और परिणामोन्मुख पर्यटन नीति की जरूरत है। समिति इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ निभाएगी।



