पुलिस ने बदला ट्रैफिक डायवर्शन प्लान:अमित शाह शहर में उनकी मूवमेंट के कारण, रात और सुबह एक घंटे के लिए की गई है तब्दीली
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। वह रात को राज भवन में रुकेंगे और कल सुबह हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। उनकी शहर में मूवमेंट के लिए शहर में शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह एक घंटे के लिए ट्रैफिक आवाजाही में तब्दीली की गई है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कल वीरवार 18 दिसंबर को भी एडवाइजरी जारी की गई थी मगर देर रात उसमें भी बदलाव किया गया है। पुलिस एडवाइजरी के अनुसार इस तरह चलेगा ट्रैफिक चंडीगढ़ में 19 और 20 दिसंबर 2025 को विशेष व्यवस्थाओं के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार तय समय के दौरान कुछ मुख्य सड़कों पर डायवर्जन और रेगुलेशन लागू रहेगा, जिससे वाहन चालकों को असुविधा से बचाया जा सके। पुलिस के मुताबिक 19 दिसंबर 2025 को रात 9:00 बजे से 10:00 बजे तक दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक तक यातायात नियंत्रित रहेगा। इसके अलावा पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट तक और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट (पंचकूला की ओर) ट्रैफिक रेगुलेशन लागू किया जाएगा। डायवर्जन इसी तरह 20 दिसंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक मध्य मार्ग पर फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट तक, पूर्व मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक तक और दक्षिण मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक यातायात नियंत्रित किया जाएगा। ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करने की अपील चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान वे ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करें। इसके साथ ही लोग चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल—एक्स (X) @trafficchd, इंस्टाग्राम @trafficchd और फेसबुक @ChandigarhTrafficPolice—पर जारी रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। पुलिस का सहयोग करने की अपील ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इन अस्थायी प्रतिबंधों और डायवर्जन का उद्देश्य यातायात को सुचारू रखना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन व्यवस्थाओं के कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए खेद है। यह एडवाइजरी जनहित में जारी की गई है। SSB के स्थापना दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को हिमाचल जा रहे हैं। प्रदेश के कांगड़ा जिले से सपड़ी स्थित सीमा सशस्त्र बल (SSB) प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्रीय मंत्री के समक्ष हिमाचल से जुड़े विभिन्न मामले उठाएंगे।



