चंडीगढ़ में कुत्ते को पीटने वाले 2 गिरफ्तार:मना करने पर दुकानदार से बहस, चापड़ से किया वॉर, 13 टांके आए
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर-38 में एक किराने की दुकान पर हुए झगड़े के दौरान कुत्ते पर चापड़ से हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा के रहने वाले गौरव और संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-38 निवासी दुकानदार लक्ष्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया 9 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे तीन युवक उनकी दुकान पर सामान लेने आए थे। उस समय दुकान पर उनके पिता भी मौजूद थे। आरोपियों ने कुछ सामान मांगा, लेकिन दुकान में वह सामान नहीं था। इसी बात को लेकर तीनों युवकों ने बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मामले में थाना 39 के जांच अधिकारी हितेश ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जिसमें पूरी वारदात कैद थी, उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुत्ते ने बचाया दुकानदार को लक्ष्य ने बताया कि बहस के दौरान एक आरोपी ने चापड़ निकाल लिया और उस पर हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान दुकान के पास मौजूद कुत्ता भौंकते हुए बीच में आ गया। आरोपी ने लक्ष्य की ओर हमला करने के बजाय चापड़ कुत्ते पर फेंककर मार दिया। इससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके 13 टांके आए। घटना की सूचना मिलने पर सोशल वर्कर और डॉग लवर सिमरन बानी मौके पर पहुंचीं और घायल कुत्ते का इलाज करवाया। सिमरन बानी ने बताया कि फिलहाल कुत्ते की हालत ठीक है। कुत्ते को उन्होंने अपने पास रखा हुआ है और उसकी देखभाल कर रही हैं।



