चंडीगढ़ में सरेआम दो भाइयों पर चाकू से हमला:CCTV में कैद वारदात, सेक्टर-26 क्लब के बाहर फूल बेचते हैं, एक PGI रेफर
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर-26 क्लब के बाहर रात फूल बेचने वाले दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़े के दौरान एक युवक ने चाकू से हमला कर दो सगे भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस स्टेशन 26 है, उसके बावजूद देर रात तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। घायल 26 बापूधाम कॉलोनी निवासी राहुल और उसके भाई हनी को पहले सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया, जहां राहुल की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। हनी को इलाज के बाद अगले दिन छुट्टी दे दी गई। फूल लगाने को लेकर हुआ विवाद पुलिस को दिए बयानों में हनी ने बताया कि मलोया कॉलोनी निवासी इमरान उनके पास फूल बेचने आता था। शुक्रवार रात इमरान ने उन्हें वहां फूल न लगाने को कहा। मना करने पर उसने पहले राहुल पर चाकू से हमला किया। बीच-बचाव करने आए हनी पर भी चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद दोनों भाई खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। घायल भाइयों ने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन रात का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि इमरान के साथ एक और युवक भी मौजूद था और दोनों ने मिलकर चाकू से हमला किया। बचने के लिए राहुल और हनी जोर-जोर से आवाज लगा रहे थे कि उन्हें बचा लो, लेकिन आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। इस दौरान सड़क पर केवल कुछ वाहन आते-जाते नजर आ रहे थे। आरोपी राहुल पर चाकू से वार करते हुए उसे पकड़कर बाहर लेकर आए और फिर वहां से फरार हो गए।



