चंडीगढ़ में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला:मौलीजागरां CCTV में कैद हुई वारदात; फोन कर दी जान से मारने की धमकी
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
चंडीगढ़ के मौलीजागरां इलाके में एक युवक धर्मेंद्र उर्फ मिड्ढा पर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। रास्ते में घेरकर की गई इस मारपीट में युवक के सिर और बाजू पर गहरी चोटें आई हैं। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसकी फुटेज पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सौंप दी है। मामले की शिकायत मौलीजागरां थाना पुलिस को दी गई है। मौलीजागरां निवासी उदयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले इलाके का ही एक युवक चाकू लेकर उसके घर पहुंचा था। उस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और आरोपी ने उसे थप्पड़ मारे थे, जबकि उसकी पत्नी ने आरोपी को चप्पल मारी थी। इसी बात को लेकर आरोपी तभी से रंजिश पालकर बैठा था। रास्ता में रोककर पीटा उदयवीर ने बताया कि आरोपी पंजाब के मंडी गढ़शंकर में काम करता है और ज्यादातर वहीं रहता है। उसके साथ एक युवक काम करता है, जिसका नाम धर्मेंद्र उर्फ मिड्ढा है, जो मौलीजागरां में रहता है। मिड्ढा रात के समय मौलीजागरां मंडी से सामान लेकर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उसे घेर लिया। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने मिड्ढा को रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। कुछ युवकों के हाथों में तेजधार हथियार थे, जिनसे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए गए। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फोन कर दी धमकी उदयवीर ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, जिसमें धमकी दी गई कि मिड्ढा तो बच गया, लेकिन अब नहीं बचेगा। जो भी तेरा साथ देगा, उसका भी यही अंजाम होगा। आगे बोला कि तुम क्या कह रहे थे कि मेरे भाई को विधवा करोगे, जिसकी भी तुमने मदद लेनी है ले लो।



