कर्मचारियों की हड़ताल के बीच बस स्टैंड पहुंचे CM:कुराली के बस स्टेंड करीबन सवा घंटा रहे, बसों में चढ़कर सवारियों से की बात

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज सुबह अचानक कुराली के बस स्टैंड पर पहुंचे थे। इस दौरान उनकी तरफ से वहां पर सवारियों से बातचीत की गई है। वह बसों में चढ़े और सवारियों से बातचीत की है। वह सबसे पहले हरी सिंह नामक बुजुर्ग से मिले और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बताया गया कि यहां से बसें नहीं चलती हैं। इस पर उनकी तरफ से मौके पर डिप्टी कमिश्नर को बुलाकर इसका हल करने की मांग की गई है। इस दौरान वहां मौजूद सवारियों ने बताया कि यहां पर बसें नहीं खड़ी होती हैं, जिस वजह वह परेशान हो रहे हैं।