बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ में कांग्रेस:​​​​​​​चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की ने दी आंदोलन की चेतावनी

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लक्की ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाए, ताकि वहां रहने वाले हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हस्तक्षेप की अपील प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर किसी भी समुदाय के साथ हिंसा या भेदभाव लोकतांत्रिक और मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। अत्याचार नहीं रुके तो देशभर में आंदोलन हरमोहिंदर सिंह लक्की ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को जल्द नहीं रोका गया, तो कांग्रेस पार्टी देशभर में आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर मंच पर पीड़ितों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। कांग्रेस ने दोहराया मानवाधिकारों के प्रति संकल्प लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से धार्मिक स्वतंत्रता, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और मानवाधिकारों की पक्षधर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे मामला देश के भीतर का हो या पड़ोसी देशों से जुड़ा हो, कांग्रेस अन्याय के खिलाफ खड़ी रहेगी।