चुनाव दौरान आमने सामने कांग्रेस-आप नेता:बाजवा ने लगाए फंड के माध्यम से वोट खरीदने के इलजाम, पन्नू बोले- ख्वाब मुख्यमंत्री वाले और डर युवा नेताओं से

पंजाब में जिला परिषद और बलाक समिति के चुनाव के लिए मतदान के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर आमने सामने हैं। प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से आरोप लगाए गए हैं कि जिला पलानिंग बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से फंड देने के नाम पर चुनाव से पहले वोटरों को प्रभावित किया जा रहा है ओर वोट खरीदे जा रहे हैं। उनकी तरफ से जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन जोबन सिंह रंधावा का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस पर आप के प्रवक्ता की तरफ से चुटकी लेते हुए प्रताप सिंह बाजवा के उक्त ब्यान को उनका डर बताया गया है ओर लिखा है कि सपने मुख्यमंत्री बनने के लिए ले रहे हैं और डर युवा नेता से रहे हैं। प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर लिखा साम, दाम, दंड, भेद, अब आम आदमी पार्टी पंजाब इसे खुलेआम अपना रही है। जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष (गुरदासपुर) जोबन सिंह रंधावा ने खुले तौर पर मतदाताओं से जिला परिषद उम्मीदवार अमनप्रीत कौर (पत्नी सोना बाजवा) की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। यह उम्मीदवार जोन नंबर 20, तुगलवाल (कादियां विधानसभा) से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने वादा किया कि 18 दिसंबर को यानी नतीजों के बाद ₹25 लाख का फंड दी जाएगी, लेकिन सिर्फ तभी जब आप जीतती है। यह बयान मतदान से एक दिन पहले दिया गया। सवाल यह है कि रंधावा को किस अधिकार से वोटों के बदले सार्वजनिक धन देने की पहले से घोषणा करने का हक़ है? यह विकास नहीं, बल्कि खुली रिश्वतखोरी और वोट के बदले नक़दी की राजनीति का पाठ्यपुस्तक वाला उदाहरण है। इतनी बेशर्मी सिर्फ इसलिए संभव है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग को पंगु बना दिया है, जिससे वह मूक दर्शक बनकर रह गया है। अब देखना यह है कि क्या राज्य चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा, या फिर पंजाब के लोकतंत्र की खुलेआम हो रही नीलामी को यूं ही देखता रहेगा? जोबन सिंह रंधावा ने वीडियो में कहा यह अपील मैं अपने भाई सोना बाजवा के लिए कर रहा हूं, वह जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं, मैं खुले दिल से कह रहा हूं कि उनके जोन में जितने में भी गांव आते हैं, जिस गांव से उन्हें सबसे ज्यादा वोट पड़ी मैं उसके लिए 25 लाख रुपए की राशि विकास फंड के लिए दूंगा। सभी जोन के लिए हम अलग अलग तजवीज कर रहे हैं। मगर यह खास अपील मेरे भाई सोना बाजवा जी के लिए है। प्रताप बाजवा की पोस्ट को री पोस्ट करते हुए बलतेज पन्नू ने लिखा बाजवा साहब, आप मुख्यमंत्री पद की दावेदारी का दावा तो करते फिरते हैं, लेकिन हमारी नई पीढ़ी के नेताओं से डरते नज़र आ रहे हैं। यही आम आदमी पार्टी है जो भविष्य के नेताओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही है। आपकी बौखलाहट साफ बता रही है कि आपने हार पहले ही मान ली है। इससे पहले भराज ओर दियालपुरा भी दे चुके बयान