मजदूर महिला को निकली लॉटरी:फरीदकोट की महिला को माहवार लॉटरी में निकला 1.5 करोड़ का इनाम

फरीदकोट के गांव सैदेके की खेत मजदूर महिला नसीब कौर को डेढ़ करोड़ रूपए की लाटरी निकली है। वह गांव में ही जमीदार के खेत में काम करती हैं। उनके पति राम सिंह ने बताया कि वह पिछले चार साल से टिक्ट खरीद रहा था और पत्नी के नाम पर लॉटरी लेकर करोड़पति बने हैं। महिला के पति बताया कि उसकी तरफ से यह टिक्ट सादिक से खरीदी गई थी और लॉटरी बेचने वाले दुकानदार ने घर आकर उन्हें इस संबंधी बताया। घर के हालात यह हैं कि उनके पास मोबाइल फोन तक नहीं है।