बलाचौरिया की हत्या की साजिश रचने वाले डोनी-बल पर FIR:शराब ठेकेदार से मांगे 1 करोड़, पहले राणा बलाचौरिया की हत्या में आया नाम

कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या की साजिश रचने वाले बलविंदर सिंह डोनी बल के खिलाफ चंडीगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि शहर के शराब कारोबारी से उसके नाम से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। ठेकेदार को वॉट्सऐप पर बार-बार धमकी भरे कॉल आए, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर बलविंदर सिंह उर्फ डोनी बल बताया। शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने फिरौती का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय नंबर से आई धमकी एफआईआर के अनुसार, सेक्टर 37-बी निवासी 40 वर्षीय ठेकेदार फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया में ठेकेदारी का काम करता है। 13 नवंबर की शाम करीब 7.45 बजे उसे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसके कारोबार, घर और परिवार की पूरी जानकारी होने का दावा करते हुए ₹1 करोड़ की मांग की और रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस के पास जाने पर भी धमकी पीड़ित ने बताया कि 14 नवंबर को उसी नंबर से दोबारा कॉल आई, जिसमें फिरौती की मांग दोहराई गई और कहा गया कि पुलिस के पास जाना बेकार होगा। इसके बाद पीड़ित ने फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। FIR दर्ज, नंबर ट्रेस करने में जुटी पुलिस शिकायत की पुष्टि के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 308(4) (फिरौती) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अंतरराष्ट्रीय नंबर को ट्रेस करने और धमकी की गंभीरता का आकलन करने में जुटी है। पीड़ित की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। कबड्डी प्रमोटर हत्याकांड से भी जुड़ रहा नाम उधर, मोहाली पुलिस ने सेक्टर-79 में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान मारे गए कबड्डी प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल दो शूटरों की पहचान कर ली है। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह हत्या कबड्डी टूर्नामेंटों में दबदबा कायम करने के लिए डोनी बल गैंग द्वारा करवाई गई थी। राणा के जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। डोनी बल पर पहले भी रंगदारी मांगने के कई केस पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डोनी बल पंजाब और विदेशों में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। फरवरी 2025 में अमृतसर पुलिस ने उसे एक डेयरी संचालक से फिरौती मांगने के मामले में नामजद किया था। तब आरोपी ने पैसे न देने पर व्यवसाय को उड़ाने की धमकी दी थी। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस उसे बंबीहा–राणा कंडोवालिया गैंग से जुड़ा मानती है।