MC चंडीगढ़ में बढ़ी सख्ती:दिसंबर से आधार-बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर ही मिलेगी सैलरी, कमिश्नर ने अफसरों को दी अंतिम चेतावनी
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
नगर निगम चंडीगढ़ (MCC) ने कर्मचारियों की उपस्थिति और वेतन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाने के आखिरी चेतावनी दी गई है। अब हर कर्मचारी की सैलरी केवल आधार-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही जारी होगी। निगम कमिश्नर अमित कुमार (IAS) ने मंगलवार को इस संबंध में कड़ा आदेश जारी करते हुए साफ कहा कि दिसंबर महीने का वेतन तभी जारी होगा, जब हर कर्मचारी अपनी उपस्थिति आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज करेगा। आखिरी आदेश जारी करते हुए कमिश्नर ने कहा है कि दिसंबर माह की सैलरी बायोमेट्रिक से अटेंडेंस लगाने वालों को ही मिलेगी। नवंबर में होना था सिस्टम लागू, देरी पर असंतोष नगर निगम ने नवंबर से ही आधार-लिंक्ड वेतन प्रणाली शुरू करने का आदेश जारी किया था, लेकिन तकनीकी खामियों और प्रशासनिक देरी के कारण सिस्टम पूरी तरह लागू नहीं हो पाया। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने इस देरी पर कड़ा रुख दिखाया। कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी विभाग समय पर इसे लागू नहीं कर पाए हैं, जो गंभीर लापरवाही है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह व्यवस्था अब किसी भी हालत में टाली नहीं जाएगी। दिसंबर से ‘नो बायोमेट्रिक, नो सैलरी’ निगम कमिश्नर ने आदेश दिया कि दिसंबर से किसी भी कर्मचारी की सैलरी तब तक जारी न की जाए, जब तक उसकी हाज़िरी आधार-बायोमेट्रिक सिस्टम से लिंक न हो जाए। उन्होंने कहा कि अब किसी भी परिस्थिति में फिजिकल वेरिफिकेशन ऑफ अटेंडेंस स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी विभागाध्यक्षों और ब्रांच इंचार्जों को तत्काल प्रभाव से सिस्टम को दुरुस्त करने और सभी कर्मचारियों को लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी चेतावनी दी कि आदेशों का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वर्षों से चली आ रही कई समस्याओं का समाधान होगा HODs को तुरंत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश सभी विभागाध्यक्ष (HODs) और ब्रांच इंचार्जों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों में कितने कर्मचारी आधार-बायोमेट्रिक से लिंक हो चुके हैं और कितने बाकी हैं। इसकी रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर जमा करें। निगम कमिश्नर ने कहा कि कोई भी विभाग लापरवाही नहीं दिखाएगा, क्योंकि यह सीधे वेतन जारी करने की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। नगर निगम ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे तुरंत अपना आधार नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स HR शाखा में अपडेट करवा लें, ताकि दिसंबर की सैलरी में कोई अड़चन न आए।



