जिप- ब्लॉक समिति चुनाव- पूर्व गैंगस्टर गिरफ्तार:गुरप्रीत सेखों 7/51 के तहत अरेस्ट, 2 जोन से जिला परिषद लड़ रही पत्नी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
जिला परिषद (जिप) और ब्लाक समिति चुनाव से पहले पुलिस ने पूर्व गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे 7/51 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। गुरप्रीत सिंह सेखों अपनी पत्नी मनदीप कौर के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनकी पत्नी फिरोजशाह और बिलासपुर दो जगहों से जिला परिषद चुनाव लड़ रही हैं। अब परिवार का आरोप है कि लोगों में उनके लिए प्यार और उत्साह देखकर सत्ता पक्ष घबराया हुआ है। इस कारण ही गुरप्रीत सिंह सेखों को गिरफ्तार किया गया है। सेखों की तीन बेटियां हैं, जिनकी तरफ से अपनी मां और समर्थकों को साथ लेकर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है। सोशल मीडिया पर सहयोग मांग रहीं बेटियां गुरप्रीत सिंह सेखों की बेटियां अपने पिता के लिए लगातार सहयोग मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं। उनकी तरफ से लोगों में यह प्रचार किया जा रहा है कि उनके पिता को अब जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उनकी मा के पक्ष में बढ़ रहे जनाधार की वजह से यह कदम उठाए जा रहे हैं। उनकी तरफ से प्रशासन से पिता को छोड़ने की भी मांग की जा रही है। नाभा जेल ब्रेक और सुख्खा काहलवां हत्या का आरोपी है गुरप्रीत गुरप्रीत सिंह सेखों के खिलाफ दर्जन के करीब हत्याएं, नाभा जेल ब्रेक और पुलिस हिरासत में सुख्खां काहलवां की हत्या जैसे बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई आपराधिक मामलों में बरी हो चुका है और कई में जमानत पर बाहर चल रहा है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उसके जेल से बाहर रहने के कारण कानून व्यवस्था चरमरा सकती थी। इस लिए सावधानी के तौर पर यह कदम उठाया गया है।



