गोवा क्लब हादसे के बाद चंडीगढ़ में अलर्ट:होटल और नाइट क्लब्स जांच, मेयर बबला और फायर अफसर एलांते मॉल पहुंचे
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
गोवा के ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में 6 दिसंबर को लगी आग में 25 लोगों की मौत के बाद चंडीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसके चलते शहर के होटल और नाइट क्लब्स की फायर सेफ्टी जांच के आदेश दिए गए। वीरवार को चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला और फायर अफसर इंदरप्रीत सिंह की अगुआई में संयुक्त टीम ने कई प्रमुख जगहों पर निरीक्षण किया। एलांते मॉल से शुरू हुई जांच टीम सबसे पहले इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलांते मॉल पहुंची, जहां पिरामिड क्लब, सोशल और फूड कोर्ट की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि फायर सेफ्टी के इंतजाम पूरे हैं या नहीं, आपात स्थिति में बाहर निकलने के रास्ते कितने हैं और किसी हादसे की स्थिति में उससे निपटने की तैयारी कैसी है। इसके बाद टीम सेक्टर-34 स्थित होटल टॉय और हयात पहुंची, जहां फायर सेफ्टी सिस्टम, इमरजेंसी एग्जिट और सुरक्षा प्रबंधों की गहन जांच की गई। अधिकारियों ने हर बिंदु पर संतुष्टि के बाद ही आगे बढ़ने के निर्देश दिए। लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि गोवा में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए यह जांच अभियान शुरू किया गया है, ताकि चंडीगढ़ में ऐसी कोई घटना न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान जिन क्लबों या होटलों में खामियां पाई जाएंगी, उन्हें तुरंत सुधार के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। यदि तय समय में कमियां दूर नहीं की गईं तो संबंधित संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानिए क्या हुआ था गोवा में....... गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत मामले में क्लब के 4 मालिकों में से एक को हिरासत में लिया। आरोपी का नाम अजय गुप्ता है। वह दिल्ली का रहने वाला है। गोवा पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच ऑफिस में आरोपी से पूछताछ की। इसके बाद उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने आरोपी को गोवा पुलिस की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है। इस दौरान उसे उसे दवाएं लेने की अनुमति दी गई है। आरोपी अजय ने मीडिया के सवालों पर कहा- मैं सिर्फ एक बिजनेस पार्टनर हूं। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता। इधर, क्लब के दो अन्य मालिक और सगे भाई, सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट ने जमानत नहीं दी और पुलिस से जमानत पर जवाब मांगा है। दोनों भाई आग लगने के कुछ घंटों बाद, 7 दिसंबर को दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे। इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (INTERPOL) ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। नाइट क्लब के एक अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है। वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं। गोवा पुलिस की जांच के अनुसार सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा क्लब में आग लगने की सूचना मिलने के एक घंटे के भीतर थाईलैंड के टिकट बुक कर लिए थे। दोनों लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर की सुबह 1:17 बजे एक ट्रैवल पोर्टल के जरिए थाईलैंड के फुकेट के लिए टिकट बुक किए थे।



