हिमाचल से नशा लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई:सेक्टर-29 में पुलिस को देख भाग रहा तस्कर गिरफ्तार, 764 ग्राम चरस बरामद

हिमाचल से चरस लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई करने वाले एक आरोपी को चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल ने सेक्टर-39 स्थित जीरी मंडी चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 764 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी की पहचान ईशान शर्मा के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का रहने वाला है। आरोपी को आप्रेशन सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह की अगुआई में टीम ने पकड़ा है। भागने पर हुआ शक ऑपरेशन सेल की टीम सेक्टर-39 स्थित जीरी मंडी चौक के पास गश्त कर रही थी। वाहन पार्क करने के बाद टीम पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान जीरी मंडी चौक के पास एक शख्स खड़ा था। जब उसने पुलिस को देखा तो वह तेज रफ्तार से पीछे की ओर चलने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका। इस पर पुलिस को शक हुआ और कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 764 ग्राम चरस बरामद हुई। हिमाचल से लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित पराशर झील के आसपास के इलाकों से चरस लाता था और उसे चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बेचता था। आरोपी ने बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने बड़े स्तर पर नशे का कारोबार शुरू किया। इस मामले में मलोया थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से जुड़े अन्य नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच की जा रही है।