IAS की महिला PA के पति ने की खुदकुशी:घर के सामने पार्क में फांसी लगाकर की आत्महत्या, शराब को लेकर अक्सर होते थे झगड़े
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
सेक्टर-39 में हरियाणा सरकार की एक IAS अधिकारी की महिला PA के पति ने घर के सामने बने पार्क में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। रात को करीब साढ़े 9 बजे कुछ लोग रात का खाना खाने के बाद पार्क में टहलने निकले थे। इसी दौरान उनकी नजर पेड़ से लटके एक व्यक्ति पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सावधानी के तौर पर मोबाइल फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने पूरे घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की। परिवार के साथ सेक्टर-39 में रहते थे नवीन पुलिस के मुताबिक मृतक नवीन अपनी पत्नी और करीब 21 वर्षीय बेटे के साथ सेक्टर-39 में रहते थे। उनकी पत्नी हरियाणा सरकार में एक IAS अधिकारी की PA के पद पर तैनात हैं। बेटा पढ़ाई कर रहा है, जबकि बड़ा बेटा और एक बेटी विदेश में पढ़ रहे हैं। शराब को लेकर होता था घरेलू विवाद पुलिस जांच में सामने आया है कि नवीन कोई नौकरी नहीं करता था और घर पर ही रहता था। वह शराब पीने का आदी था, जिस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच हल्की बहस हुई थी, जिसके बाद नवीन घर से बाहर निकल गया था। पेड़ पर चढ़कर लगाई थी फांसी पुलिस ने बताया कि नवीन पहले पेड़ पर चढ़ा और टहनी से रस्सी का फंदा लगाकर छलांग लगा दी। उसके वजन से टहनी नीचे की ओर झुक गई, जिस कारण उसके पैर जमीन को छू रहे थे। इसी वजह से शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन फोरेंसिक जांच में इसे आत्महत्या ही पाया गया। CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नवीन रस्सी कहां से लाया और उस वक्त उसे किसी ने देखा या नहीं। इसके लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-16 स्थित GMCH की मॉर्च्युरी में रखा गया है।



