कांग्रेस नेता और उद्यमी के घर आईटी की रेड:रमिंदर आंवला के ठिकानों पर सुबह पहुंची टीमें, चल रही कागजों की जांच

कांग्रेस के सीनियर नेता और उद्यमी रमिंदर आंवला के घर पर इनकम टैक्स की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि उनकी गुरुहरसहाय की रिहायश समेत करीबन 12 जगहों पर टीमें पहुंचकर जांच कर रही है। उनसे उनके बिजनेस और इनकम संबंधी ब्यौरे मांगे जा रहे हैं। गुरुहरसहाय में टीमें तड़के ही करीबन छह बजे पहुंच गई थीं और तभी से अंदर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रमिंदर आंवला यहां रिहायश पर नहीं हैं और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ हो रही है। जलालाबाद से विधायक रह चुके हैं रमिंदर आंवला रमिंदर सिंह आंवला इससे पहले 2019 में जलालाबाद से विधायक बने थे। यहां पर उपचुनाव हुआ था। 2019 में सुखबीर सिंह बादल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी और उपचुनाव के दौरान उन्हें यहां से जीत मिली थी। मगर 2022 का चुनाव वह हार गए थे। गरीब जरूरत लड़कियों की शादी करवाते हैं आंवला रमिंदर आंवला सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, वह अपने एरिया की गरीब और जरूरतमंद लड़कियों की शादियां भी करते हैं। हाल ही में उनकी तरफ से 216 कन्याओं की शादियां करवाई गई थीं और इस दौरान खाने पीने का प्रबंध करने के साथ साथ उन्हें जरूरत का सामान भी दिया गया था।