जाने आपके एरिया में क्या न्या कर रहा नगर निगम:नववर्ष में ड्रेनेज, जलापूर्ति और इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े कार्यों पर काम करेगा निगम, FCC ने 2.10 करोड़ के कार्यों को दी मंजूरी,
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
नगर निगम चंडीगढ़ की वित्त एवं ठेका समिति (Finance Contract Committee – FCC) की बैठक गुरुवार को मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त अमित कुमार (IAS), विशेष आयुक्त प्रदीप कुमार, समिति सदस्य सौरभ जोशी, गुरप्रीत सिंह, जस्मनप्रीत सिंह और सुमन देवी, सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान समिति ने विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और शहर के अलग-अलग सेक्टरों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने और सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुधार से जुड़े कई अहम कार्यों को मंजूरी प्रदान की। नगर निगम की तरफ से नव वर्ष के पहले ही मांग में शुरू होने वाले 2.10 करोड़ रुपए के लगभग कार्यों को करवाने की मंजूरी दे दी है। शहर के लगभग आधे से ज्यादा एरिया में यह काम किए जा रहे हैं। जानिए किस एरिया में होगा कौनसा काम, जिसे मिली मंजूरी समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश FCC सदस्यों ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं शहर में जलभराव की समस्या को कम करने, जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएंगी। समिति ने संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर और तय गुणवत्ता मानकों के अनुसार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।



